संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चोरी को दो बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पोडैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगाबथान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक बरामद की गई है। 


जानकारी के अनुसार गोड्डा  पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गोड्डा की ओर से एक व्यक्ति चोरी की सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल लेकर पोडैयाहाट की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और सुगाबथान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।


                         चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद 


वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास किया। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता उपेन्द्र मंडल, ग्राम घनश्यामपुर, थाना पोडैयाहाट, जिला गोड्डा बताया। मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर संदीप ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। उसने आगे खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो भागलपुर, बांका, दुमका और गोड्डा क्षेत्र में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की चोरी करता है तथा उन्हें बेचता है। 


वहीं गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर ग्राम शांति नगर, पोडैयाहाट से एक और चोरी की लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस संबंध में पोडैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और चोरी की अन्य गाड़ियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल और एक लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुआ। वाहन चेकिंग अभियान में पुअनि बिनय कुमार (थाना प्रभारी), पुअनि मनोकांत कुमार मंडल (अनुसंधानकर्ता), पुअनि अभिनव आनंद, पुअनि पप्पु कुमार, पुअनि रविन्द्र कुमार राय, थाना के रिजर्व गार्ड एवं चौकीदार मौजूद थे। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहा जा रहा है, जिससे वाहन चोरी के मामलों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post