संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
झारखंड के गोड्डा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रंगमटिया NH-133 पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नित्यानंद दास और उनकी पत्नी रानी देवी बाइक से घर चौरा से गोड्डा जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
नित्यानंद का दायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रानी देवी को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से तीन छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। सबसे बड़ा बेटा धर्मेंद्र कुमार दास 10 साल का है। बेटी सविता कुमारी 6 साल की है। सबसे छोटा बेटा रविन्द्र कुमार दास 4 साल का है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने बताया कि रंगमटिया के पास एक सड़क दुघर्टना में पति पत्नी की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
Post a Comment