संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
अदाणी फाउंडेशन ने पीरपैंती क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान शुरू किया है। इस मानवीय पहल के तहत अब तक पांच हजार से अधिक कंबलों का वितरण किया जा चुका है।
अभियान के तहत, मंगलवार को हरिणकोल पंचायत के हरीसपुर गांव में लगभग पांच सौ जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए।
कंबल प्राप्त करने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर राहत और सुकून स्पष्ट रूप से देखा गया।
अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने में पंचायत प्रतिनिधियों, जिनमें मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य शामिल हैं, का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। यह सहयोग सुनिश्चित करता है कि सहायता समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे।
पीरपैंती विधानसभा के विधायक मुरारी पासवान ने भी अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ठंड के इस कठिन समय में गरीबों और असहायों के लिए किया गया यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है।


Post a Comment