संवाददाता - आनंद कुमार मिश्रा ( गोड्डा, झारखंड ) 

गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख कंचन देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उप प्रमुख ब्रह्मदेव सोनकर तथा प्रखंड विकास अधिकारी अभिनव कुमार उपस्थित थे बैठक में बाजितपुर पंचायत के ग्राम बुधासन उच्च विद्यालय के खराब पड़े छापा नल की शिकायत के बाद भी मरमती नहीं कराए जाने पर वीडियो श्री अभिनव ने विभागीयअभिनेता मनोज पर्व को जमकर फटकार लगाई।

 इसके पूर्व में कस्बा पंचायत समिति सदस्य बीबी रुबानू खातून द्वारा कस्बा में पानी टंकी नहीं बनाए जाने केसवाल परयही पूर्व में कहा कि वह पानी की टंकी स्वीकृत नहीं है इसलिए नहीं बन सकता है हालांकि इस संवाद के पूछे जाने पर प्रखंड कांग्रेसअध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद ने भरोसा दे रहा है कि जल्द से ही क्षेत्र करवा दिया जाएगा और वहां टंकी अवश्य बनेगा प्रमुख ने सारे मनरेगा कर्मी सहायक एवं कन्या अभियंता सहित के हड़ताल पर नाराजगी जताई जिस पर वीडियो श्री अभिनव कुमार ने कहा कि वह उन्हें हड़ताल पर जाने से मना नहीं कर सकेंगे।


 वहीं अंचलाधिकारी के प्रभार में रहे श्री कुमार ने जेई पूर्व को को इस बात को लेकर लगातफटकार लगाई कि माडपा मैं बनने वाले पानी टंकी के लिए जमीन चिन्हित करवा कर दखल दिलाने के बावजूद सदेवक द्वारा वाहन निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है जो उसकी अकर्मण्यता को दिखाता है .इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोग मेंनंदू राम रेनू भगत एमो निरंजन कुमार बीपीओ वंदना झा मोहम्मद अब्दुल्ला सहित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post