लगभग 1500 लोगों को हो रही परेशानी, जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग
संवाददाता :- नकीबुल्लाह ( गोड्डा, झारखंड )
बसंतराय:- बीते सात दिनों से ख़राब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर धपरा पंचायत अंतर्गत साहुरा गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की हैं। पीड़ित गांव वासियों ने कहा कि बीते एक सप्ताह भर से अधिक समय बीत गया है। परंतु बार-बार मांग करने के बावजूद महागामा विद्युत विभाग द्वारा ख़राब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदला नहीं जा रहा है। कहा कि जहां एक तरफ़ झारखंड सरकार दावा करती हैं कि 24 घंटे के अंदर आपका ख़राब ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाएगा वहीं दूसरी तरफ एक सप्ताह बीत जानें के बावजूद विभाग के द्वारा को कारवाई नहीं की जा रही है। मौजूदा समय में ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते हैं।
बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग द्वारा बिजली (विद्युत) काट दिया जाता हैं। अगर कोई चोरी से टाका फसाकर विधुत उपयोग करते हुए पकड़े जाते हैं तो पुलिसया कारवाई कर जेल भेजा जाता हैं। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर मैं कहा की बिना बिजली के जीवन जीना मुश्किल हो गया है। बच्चों को पढ़ाई लिखाई पूरी तरह से बाधित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी को कई बार सूचित किया गया है परंतु कोई कारवाई नहीं किया गया है। ऐसे में अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी मैं आंदोलन शुरू करके रोड जाम किया जाएगा। मौके पर मौजूद ग्रामीण मो. इजराइल, मो.नौशाद, हज़रत अली, रमजनी, फुरकान, तनवीर, क़ासिम, जमाल, इक़बाल आदि ने विभागीय अधिकारियों से जनहित मैं जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की हैं
Post a Comment