गोड्डा : जिला मुख्यालय अंतर्गत तुष्ट्या इन होटल के सभागार में रविवार की देर शाम भागलपुर के आईएमए चिकित्सकों एवं गोड्डा के आईएमए के चिकित्सकों ने सम्मिलित होकर लोकसभा चुनाव में विकास पुरुष भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मतदान करने को लेकर बैठक के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल ने मीडिया एवं उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग विकास करने वाले को वोट करें। आज गोड्डा में कितना विकास हुआ है यह हम सभी देख सकते हैं।
पूर्व में जब हम गोड्डा आते थे तब में और आज के गोड्डा में काफी फर्क है, इसलिए हम सभी चिकित्सकों ने मानस बनाया है कि हम लोग भाजपा के प्रत्याशी डॉ० निशिकांत दुबे के पक्ष में हम लोग मतदान करेंगे। हम राष्ट्र निर्माण को ध्यान मे रखते हुए मतदान करें। जो आपकी बातो को प्रमुखता से संसद में रखते हैं आपके क्षेत्र के विकास की बात करते है उन्हीं को मतदान करना है। वहीं भागलपुर के आईएमए अध्यक्ष डॉ० सुमन चटर्जी ने बताया कि मैं जब पूर्व में गोड्डा आता था तो छोटा सा गोड्डा देखने में लगता था आज हमारे सांसद ने गोड्डा में रेल लाया और अनेकों विकास के कार्य किए। कहा कि केवल हम ही मतदान नहीं करें बल्कि हमारे साथ नर्स हमारे स्टाफ और उनके सभी परिवारों को भी हम भाजपा के निशिकांत दुबे को वोट करने के लिए प्रेरित करें और अधिक से अधिक मत दिलवाने का प्रयास करें।
वहीं गोड्डा की आईएमए सचिव डॉ० प्रभा रानी प्रसाद ने कहा कि अगर हम अपनी संस्कृति को नहीं बचा सके तो हम अपने आपको नहीं बचा पाएंगे। अगर हम तटस्थ होकर देखते रहे तो इतिहास भी हमसे सवाल पूछे तब मैं तटस्थ रहने के लिए बिल्कुल पीछे नहीं हटती हूं एकदम दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर धर्म और नौकरी में कोई एक चीज चुनने को कहा जाए तो मैं हमेशा धर्म चुनूंगी और हमेशा धर्म का साथ दूंगी। वहीं अन्य चिकित्सक ने कहा कि जो पार्टी सनातन संस्कार और संस्कृति की रक्षा करेगा उसी पार्टी को वोट देना है। अगर आप अपने संस्कार और संस्कृति का बहिष्कार करेंगे तो आपका दाह संस्कार हो जाएगा।
उक्त बैठक में दौरान भागलपुर कि मेयर वसुंधरा लाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ० सोमेन चटर्जी, डॉ० संजय सिंह, डॉ० संदिप लाल, डॉ० विनय कुमार भगत, डॉ० राजीव सिन्हा, डॉ० बिहारी लाल, डॉ० बिष्णु डोकानिया, गोड्डा आईएमए सचिव डॉ० प्रभा रानी प्रसाद, डॉ० अशोक भगत, डॉ० अभिषेक कुमार, डॉ० राम प्रसाद, डॉ० अरुण कुमार, डॉ० दिलीप कुमार ठाकुर आदि चिकित्सक के साथ मंतोष कापरी, प्रीतम गाडिया आदि मौजूद थे।
Post a Comment