भाजपा प्रत्याशी डॉ० निशिकांत दूबे के पक्ष में कर रहे जनसंपर्क अभियान

गोड्डा : गिरीडीह सांसद सह आजसू प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ० निशिकांत दूबे के पक्ष में जनसंपर्क अभियान करने गोड्डा पहुंचे। वहीं गोड्डा पहुंचने के बाद वे भाजपा प्रत्याशी डॉ० निशिकांत दुबे के पक्ष में वोट मांगने के लिए जिले के विभिन्न गांव- गांव में घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए निशिकांत दूबे को वोट कर भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे थे। 

इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गठबंधन में जितने भी पार्टी के लोग हैं सभी विकास विरोधी है। कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में घोटालो और आतंकवादियों की लाइन लग रही थी, पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश ईमानदार और लोग सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में एक पहचाना बनाया है और अनेकों विकास कार्य किए हैं। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा देश में किए गए सभी विकास कार्यों से लोगों से अवगत कराते हुए चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे को वोट देने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post