गोड्डा : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा, जिशान कमर के निर्देशानुसार जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने एवं भयमुक्त व शांत वातावरण में चुनाव संपन्न होने को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस दौरान मंगलवार को मोतिया ओपी प्रभारी के द्वारा क्षेत्र अंतर्गत अमलो, गंगटा फसिया, खटनई, माली पालगंगीय, बहुरिया, मकरकोला, कुसमारा आदि विभिन्न गांवों का भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया गया एवं ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। 

वहीं खटनई चेक पोस्ट, खटनई चौक, आईटीआई चौक, सिकटिया चौक, डुमरिया चौक पर सेंट्रल फोर्स के साथ एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे असामाजिक तत्व, अवैध शराब तथा अवैध हथियार के विरुद्ध लगातार छापामारी किया गया। इस दौरान मोतिया ओपी थाना प्रभारी महावीर पंडित, एसआई सच्चिदानंद पासवान एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post