सिनेमा स्टार ने जिले की जनता से निशिकांत दूबे को वोट देने का किया आग्रह 33
गोड्डा : आगामी लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर बढ़ रहा है। वहीं छह चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद झारखण्ड में अब अंतिम चरण में संताल परगना के तीन सीटों पर 01 जून को मतदान होना है जिसको लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर शोर से अपने प्रचार- प्रसार में लगे हैं। गोड्डा लोकसभा सीट पर भा ki lरतीय जनता पार्टी के तीन बार के सांसद रहे निशिकां k3i 3त दुबे को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव से सीधी टक्कर होने की संभावना बनी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को भारतीय जनता प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में भोजपुरी सिनेमा स्टार सह सांसद दिनेश लाल निरहुआ एवं आम्रपाली दुबे गोड्डा पहुंचे और रोड शो किया, वहीं इस रोड शो में दोनों भोजपुरी सिनेमा स्टार के साथ भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे भी थे।
भाजपा द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों कलाकारों को एक बजे पथरगामा में रोड शो आरंभ करना था पर रोड शो करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ। पथरगामा में रोड शो के बाद गोड्डा मुख्यालय के रौतारा चौक से कारगिल चौक तक रोड शो किया। हालांकि रोड शो का कार्यक्रम कारगिल चौक से आगे तक के लिए रखा गया था पर विलंब होने की वजह से इस रोड शो को कारगिल चौक तक ही रखा गया और फिर दोनों कलाकार रोड शो के लिए पोड़ैयाहाट पहुंचे और वहां रोड शो किया।
भाजपा द्वारा आयोजित इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रौंतारा चौक से कारगिल चौक तक डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करीब ढाई घंटे में पूरा हुआ। इस रोड शो में अपने पसंदीदा कलाकार को एक झलक देखने के लिए सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इतनी भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी कि डेढ़ किलोमीटर का सफ़र तय करने में लगभग ढाई घंटे का वक्त लग गया।
युवाओं के साथ महिलाओं और पुरुषों की अच्छी खासी भीड़ सड़क के दोनों तरफ लगी रही दोनों ही कलाकारों ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और निरहुआ ने भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए वोट करने की अपील की।
Post a Comment