चैती नवरात्रा के अवसर पर लौंहांडिया बाजार एवं लीलातरी गांव के दुर्गा मंदिर में भक्तों के द्वारा मां के आठवां रूप महागौरी का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया महा अष्टमी के अवसर पर महिला श्रद्धालु के द्वारा प्रसाद से भरा हुआ डाला मां को अर्पित किया गया मंदिर प्रांगण में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ मंदिर परिसर में जमा होने लगी थी।
मंदिर प्रांगण में भक्तों का भीड़ को देखते हुए पूजा समिति के सदस्य सक्रिय रूप से कार्य करने में जुटे थे। ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो सके पंडित पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि मां आठवां रूप महागौरी आत्यंतिक मनमोहन होता है भगवान शंकर माता के इस रूप को देखकर अत्यंत ही खुश हुए थे मां अपने इस रूप में भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है मंदिर प्रांगण में दसवीं के दिन मेला का आयोजन किया गया है। साथ ही दूर दूर से चलकर आ रहे कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजन होना है।
Post a Comment