गोदा : गोड्डा पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा के आदेशानुसार मंगलवार को गोड्डा पुलिस के द्वारा रामनवमी पर्व और चैती दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च गोड्डा नगर थाना परिसर से गोड्डा सदर बाजार , कारगिल चौक , न्यू मार्केट हटिया चौक, रतौरा चौक होते हुए नगर थाना वापस पहुंची। एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया कि रामनवमी पर्व और दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में किसी भी तरह का उनवाद न फैले,भय मुक्त होकर शांति पूर्ण ढंग से पर्व को मनाए, इस दौरान एसडीपीओ श्री चौधरी ने यह संदेश देते हुए कहा की असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी उपद्रवियों की चलने वाली नहीं है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।



हर जगह दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। फ्लैग मार्च में शामिल गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी डॉक्टर प्राण महतो , सीओ अनिल रविदास, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, आदि पदाधिकारी के साथ कई पुलिस पदाधिकारी, SSB, IRB, जिला पुलिस के जवान शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post