उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन कर्मियों की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। बताया कि महिला वार्ड के बगल से सीधी से अस्पताल भवन के द्वितीय तल में जाने के लिए फिलहाल अभी यूज नहीं होने से सीढ़ी पर कुछ ज्यादा ही साफ सफाई की गई है। यहां दो सफाई कर्मियों के द्वारा काया की सफाई कर सीढ़ी को धोया गया है। सफाई कर्मियों के कार्य के दौरान अस्पताल प्रबंधन मोनाली राय की ओर से निरीक्षण कर कर्मियों को निर्देश दिया गया। इसके अलावा सुपरवाइजर की ओर से अस्पताल प्रबंधन को आवश्यकता के अनुसार जरूरी चीजों को मुहैया कराए जाने को लेकर मांग की गई।
उल्लेखनीय है कि जिले के सौ बेड वाले सदर अस्पताल में मरीजों का काफी फ्लो है। केवल ओपीडी की बात करें तो यहां प्रतिदिन 250 से 300 मरीज का इलाज होता है। इसके अतिरिक्त पुरुष वार्ड महिला वार्ड इमरजेंसी वार्ड एवं लेबर वार्ड में भार्ती कर भी सैकड़ो मरीजो का इलाज किया जाता है। कई मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल को स्वच्छ नहीं रखा जाता है। अस्पताल के वार्ड में जैसे तैसे उसे किए सामानों को फेंक दिए जाने से कर्मियों को थोड़े परेशानी का सबब हो रहा है। वैसे परिजनों को भी सुपरवाइजर की ओर से आवश्यक ताकीद देते हुए अस्पताल को स्वच्छ रखने में सहयोग करने का आग्रह किया गया है।
Post a Comment