पट खुलते ही कोरका सहित चकवा, सिमरिया, सनातन, पकड़िया आदि गांवों से भक्तों का सैलाब उमड़ आया। आयोजन में आयोजन समिति के संरक्षक श्यामल रामदास, अध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप रजक, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार मंडल, उपकोषाध्यक्ष मुकेश यादव, उपसचिव अरविंद यादव, सचिव शुभम कुमार मंडल, सदस्य दिवाकर साह, मुन्ना मंडल, बाल मुकुंद यादव, दिवाकर यादव, शिवम कुमार रजक, घनश्याम यादव एवं दिलीप रजक का योगदान सराहनीय है।
Post a Comment