ईसीएल से पुनर्वास ग्राम लोहंडिया बस्ती स्थित काली मंदिर प्रांगण चैत्र नवरात्र के पावन मौके पर श्री श्री 108 नौ चंडी शक्ति महायज्ञ का विधिवत समापन बुधवार को कलश विसर्जन के साथ हो गया। इस दौरान  श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ नौ दिनों तक पूजा अर्चना की। इससे पहले नौ दिनों तक चले महाशक्ति महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने 111000 आहुतियां प्रदान की। 



आचार्य राम मोहन शर्मा ने सानिध्य में महापंडितों की टोलियों की वैदिक मंत्रोच्चार की महाध्वनी और संध्या काल में श्रीमद् भागवत कथा के वाचन से दस दिनों तक यहां महौल पूरी तरह भक्ति मय बना रहा। आयोजन समिति के लोगों ने यज्ञ के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी के प्रति आभार जताया है। वही आयोजन समिति ने बताया कि यहां नौ दिनों तक मेला लगता हैं जहां हजारों की संख्या में लोग मेला में आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। वही मेला के अंतिम चरण दो दिन 9 वीं और 10 वीं के दिनों में पड़ने वाले मेला में काफी भीड़ लगती हैं। इस दौरान मेले में कई प्रकार के झूले , तारामाछी , नाव , ब्रेक डांस, ट्रेन एवं विभिन्न प्रकार के दुकानों के स्टॉल के साथ मौत का कुआं लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post