वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग में किया गया बदलाव
गोड्डा : जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सर्व जनसाधारण को सूचित किया गया कि दिनांक 18/04/2024 दिन गुरुवार को रामनवमी पर्व के अवसर पर मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस को देखते हुए गोड्डा शहर अंतर्गत मुख्य सड़क (बाजार) में वाहनों के आवागमन पर गुरुवार दोपहर 02 बजे दिन से रात्रि 11 बजे तक रोक लगाते हुए मार्ग में बदलाव किया गया है। साथ ही अन्य छोटी गाड़ियां जैसे टोटो, टेंपो इत्यादि भी नियंत्रित मार्गों में ही जाने की अनुमति दी गई है।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहने के कारण पथरगामा- पीरपैंती रोड से आने वाली गाड़ियां दुमुही चौक से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक भाया चांदनी चौक से होते हुए सरकंडा निकलेंगे। भागलपुर से आने वाली गाड़ियां गोढ़ी चौक तक ही आ सकेंगे। हंसडीहा- पोड़ैयाहाट से आने वाली गाड़ियां सरकंडा चौक और फिर वहां से होते हुए चांदनी चौक और फिर वहां से पथरगामा की तरफ जा सकते हैं। हंसडीहा की तरफ से आने वाली छोटी गाड़ियां सरकंडा- भतडीहा से होते हुए मिशन चौक एवं भागलपुर रोड की तरफ जा सकते हैं। वहीं सभी यात्री बस को गुरुवार दोपहर 2 बजे अपराह्न तक स्टैंड से बस निकालने का निर्देश दिया गया कहा गया कि शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं चैती दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीयों ने पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस दौरान चैती दुर्गा पूजा को लेकर लगातार पंडाल का निरीक्षण, फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है साथ ही विभिन्न चौक चौराहों पर एवं भीड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अनिल रवि दास, जिला खेल पदाधिकारी डॉ० प्राण महतो, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश माहली, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, महिला थाना प्रभारी प्रभारी गुलाबी किस्पोट्टा एसआई उषा कुमारी के साथ एसएसबी, आईआरबी एवं जिला पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
Post a Comment