धूम धाम के साथ गाजे बाजे पर धिरके नवयुवक तस्वीरें लौंडिया दुर्गा मंदिर की।
चेत्र नवरात्र दुर्गा पूजा समिति की ओर से लोहंडिया दुर्गा मंदिर में माता का पूजन आराधना संपन्न की गई। विसर्जन के अवसर पर नगर के तमाम ग्रामीण जिनमें नव युवक और बुजुर्गों की टोली पूरे भक्ति भाव के साथ माता के शोभायात्रा में शामिल हुए विसर्जन जुलूस दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकलकर लोहंडिया बाजार चौराहा से पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए स्थानीय जोड़ा तालाब के निकट पहुंची। जहां बारी बारी से तमाम प्रतिमाओं को भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं ने सरोवर तट पर रखकर पूजा अर्चना के पश्चात वंदना की और विश्व शांति ग्राम शांति को लेकर कामना की तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने बारी बारी से तमाम प्रतिमाओं का विसर्जन किया। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव सहित ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप दास अपने दल बल के साथ विसर्जन में शामिल थे।
Post a Comment