मोटरसाइकिल की चपेट में बकरी का बच्चा आने से बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल.
गोड्डा : जिला के महागामा प्रखंड को रविवार के सुबह में महागामा थाना क्षेत्र शिवकिता के समीप बकरी का बच्चा के चपेट में आने से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया। . वही घायल ने अपना नाम आर्यन कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष जहाँ मड़पा बल्बड्डडा क्षेत्र का रहने वाला बताया. वही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर प्रशांत कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बताया कि शरीर के कई हिस्से में गंभीर गंभीर चोटे आई है । इसका इलाज हेतु हो गया है इनके परिजन के द्वारा घायल को घर ले कर गए ।
वही दूसरी घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे की बताया जा रहा की ललमटिया क्षेत्र का रहने वाला था। घायल ने बताया की सुबह बेल के पेड़ पर चढ़ा था। पेड़ पर से पैर फिसल जाने के कारण सात फीट नीचे गिर जाने से पैर का हड्डी टूट गया। वही घायल का नाम जबुल पहाड़िया उम्र 35 वर्ष बताया गया। ऑन ड्यूटी डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि पैर का हड्डी टूट जाने पैर बहुत फुल गया है । इनके परिजन को एक्स-रे कराने हेतु बोला गया है एक्सरे आज आने के बाद तब साफ़ साफ़ पता चल जाएगा कि टूटा हुआ है या नही।
वही तीसरी घटना सुबह करीब 10 बजे ब्लॉक चौक के समीप अज्ञात पानी गाड़ी द्वारा मोटरसाइकिल चालक को धक्का मार कर फरार होने में सफल रहा वही मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल चालक का नाम सुराज बस्की उम्र 18 जो अपने घर ऊर्ज नगर जा रहा था। उसी दरमियान अज्ञात गाड़ी के द्वारा धक्का मार कर भाग गया। वही घायल पड़ा देख स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉ प्रशांत कुमार ने घायल को देख। बताया कि हाथ व पैर में चोट आई है इसको इलाज होते ही है घर भेज दिया जाएगा।
Post a Comment