पिकअप ने टेंपो को मारा टक्कर एक व्यक्ति की हुई मौत
संवाददाता अजीत कुमार
ठाकुरगंगटी -: महेरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुरगंगटी महेरमा मुख्य सड़क के बीच रविवार दोपहर के वक्त कसबा के समीप फिरोजपुर बाराहाट के तरफ से अनाज लोड कर तीन चक्का टेंपु परासी के तरफ आ रहा था उसी वक्त विपरीत दिशा से एक पिक अप वाहन तेज रफ्तार से आया और सीधे टेंपो में टक्कर मारते हुए भाग निकला टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो घटनास्थल पर ही पलट गया ऑटो पर बैठा व्यक्ति अरविंद कुमार साह नामक व्यक्ति पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया कला के स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से तत्पर्य दिखाते हुए उसे इलाज के लिए मेहरमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को को दिया सूचना मिलते ही मेहरमा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त टैंपू को अपने में कब्जे में लेते हुए मामले में जुट गई है। टेंपो में लोड साम्रगी सड़क पर इधर-उधर बिखर जाने से राहगीरों द्वारा वक्त अनाज को लूटने लगे लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा हमदर्दी नहीं दिखाया गया गरीबों का सामग्री समेट कर सुरक्षित रख दे।
पुलिस प्रशासन द्वारा मदद करते हुए गरीबों का बिखरा सामग्री समेट कर अपने कब्जे में ले लिया और करवाए में जुट गई। टैंपू में धक्का मरने वाले पिकअप को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जी द्वारा सूचना देते हुए बताया गया टेंपो में धक्का मारने वाले पिकअप वाहन का नंबर पता चल गया है गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। घर ग्रामीणों ने पहचान करते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति ठाकुरगंटी थाना क्षेत्र के कमराचक गांव के रूप में हुई है
Post a Comment