थाना परिसर में चौकीदार का किया गया विदाई समारोह।



गोड्डा/महागामा : रविवार को महागामा थाना परिसर में गणेश मांझी के विदाई समारोह में थाना के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार , थाना प्रभारी अरुण कुमार, पूर्व थाना प्रभारी मुकेश सिंह , जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद ,मोहम्मद किर्बान और सभी चौकीदार के उपस्थिति थे। यह विदाई समारोह थाना परिसर में किया गया । महागामा थाना में दिनेश मांझी अपने वर्तमान कार्यकाल में कार्य किया था। यह अपने कार्यकाल में गांव के हर एक समस्या को देखते हुए शांतिपूर्वक इन्होंने काम किया और सच्चा ईमानदारी के साथ बड़ा बाबू इंस्पेक्टर साहब के बातों पर चलें इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने गमछा भेंट किया फूलों का माला पहना


 कर स्वागत किया गया और खुशी-खुशी विदाई और मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जो भी अपने कार्यकाल में काम किए हैं उसका जो आने वाला वर्तमान आपका थाना से कार्य हो उसे ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे और समझेंगे कि कल भी हम चौकीदार थे 

आज भी चौकीदार के रूप में थाना का हर एक काम करेंगे इस बैठक में मुख्य रूप से सभी चौकीदार ए एस आई नारद कुमार, उमेश राय संजय मांझी, प्रमोद पासवान, मानिकचंद पासवान आदि सभी चौकीदार इस विदाई समारोह में उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post