संवाददाता भागलपुर मरजीत कुमार



भागलपुर। पुलिस जिला नौगछिया पुलिस के कार्यशैली पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया। जब पुलिस पर एक महिला के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया। जानकारी के मुताबिक परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक मैं छज्जी देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुई। एक पक्ष के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। 



मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने महिला समेत मासूम बच्चे के साथ मारपीट किया। जिसका वीडियो परिजनों ने अपने मोबाइल में बना लिया। दरअसल छिज्जी देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुई थी। वही दूसरे पक्ष के तरफ से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। "लेकिन पुलिस की भी दबंगई कम नहीं थी. एकतरफा कार्रवाई को लेकर परिजन आक्रोशित हो उठे इधर पुलिस जबरदस्ती उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की तो इसका विरोध किया। 



विरोध करने के बाद जांच के लिए पहुंचे एएसआई आग बबूला हो उठे और महिला समेत मासूम के साथ जमकर मारपीट की। हालाकी घटना में 14 वर्षीय कुंदन कुमार घायल है। जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। वही एक पक्ष के नंदिनी देवी को भी आंशिक रूप से चोट आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता थाने के गश्ती टीम को घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की। जिससे दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस के एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया तो महिला और बच्चे को दरोगा साहब के द्वारा पीटने का आरोप लगा है।



नंदनी देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के बाबुल मिश्रा के द्वारा छज्जी 20 फीट दिया जा रहा था। जिसका विरोध किया तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिवार के साथ मारपीट किया इधर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी लेट से मिली है। पीड़ित पक्षों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद जांच करवाई जाएगी जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post