निर्भीक हो पुलिस के समक्ष रखें समस्याएं और सहयोग करें : थाना प्रभारी अरुण कुमार
गोड्डा/महागामा : जिला के महागामा थाना में शनिवार के शाम को नये थाना प्रभारी अरुण कुमार ने योगदान किया. इस दौरान पूर्व थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी अरुण कुमार का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद महागामा के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में नवपदस्थापित थाना प्रभारी अरुण कुमार का महागामा वासियों ने स्वागत व अभिनंदन किया.
उन्होंने क्षेत्रवासियों से थाना पुलिस को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लोग निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखें. मौके पर संदीप कुमार पंडित, प्रभाकर कुमार, आलोक कुमार, राजेंद्र चौबे, सुमित कुमार, निक्की राय, खेमापद पंडित आदि मौजूद थे.
Post a Comment