महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए है राष्ट्रीय महिला आयोग : ममता देवी
गोड्डा /महागामा: प्रखंड के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में शनिवार के शाम आठ बजे को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता देवी का राजमहल परियोजना के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान राजमहल परियोजना के जीएम ओपी पीके नायक, शशिप्रभा, विजय कुमार, संदीप कुमार पंडित के अलावा महागामा राजेंद्र अनिता सोरेन, प्रभाकर कुमार, अरुण साह, आलोक कुमार, दिलीप साह, राजेंद्र केसरी, खेमापद पंडित समेत दर्जनों लोगों ने बुके व माला प्रदान कर स्वागत किया.
इस दौरान आयोग की सदस्य ममता देवी ने परियोजना के पदाधिकारियों से परियोजना क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के बारे में आवश्यक जानकारी ली.
जिस पर आयोग की सदस्य ममता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है, ताकि महिलाएं जीवन के सभी क्षेत्रों में समानता प्राप्त कर राष्ट्र के विकास में समान भागीदारी कर सकें. उन्होंने कहा कि आयोग हम सभी के संविधान की रक्षा के लिए ऐसा प्लेटफार्म है, जो महिलाओं के लिए बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण महिलाओं को उनके उचित अधिकारों को प्राप्त करके जीवन के सभी क्षेत्रों में समान भागीदारी प्राप्त करने में सक्षम बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है. दौरान आयोग की सदस्य ममता देवी ने आगामी 30 मई को बक्सरा में पोड़ैयाहाट के पूर्व दिवंगत विधायक प्रशांत मंडल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में महागामा क्षेत्र के लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर अभाविप के सुमित कुमार, सुमित सिंह, निक्की रॉय आदि मौजूद थे.
Post a Comment