महागामा विधायक के निर्देश के उपरांत महज 3 घंटे के बाद ही हरिपुर राजडाढ़ में अवरुद्ध किए गए सिंचाई के रास्ते को हटाने का कार्य प्रारंभ। 



 • मौके पर किसानों में हर्ष देखें गई । 


गोड्डा/ महागामा : विधायक दीपिका पांडेय सिंह महादेवबथान अमडीहा प्राथमिक मध्य विद्यालय प्रांगण में हरिपुर राजडढ़ के संबंध में 44 मौजा केकिसान,मुखिया,पंचायत समिति ,सदस्य व सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की गई।वहीं बैठक के दौरान अंचलाधिकारी रंजन यादव मौजूद थे।बैठक में किसानों के द्वारा विधायक महोदया को अवगत कराया गया की हुर्रासी प्रोजेक्ट में मोंटे कार्लो कंपनी की ओर से उत्खनन कार्य हो रहा है।जिसमें प्राचीन से बना हुआ राजडांड़ से 44 मौजा के किसानों के खेत में पटवन होते आ रहा था। 



,परंतु अब अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे जीवकापार्जन में संकट आ गया हैं।वहीं विधायक दीपिका पांडेय किसानों की समस्या से अवगत होकर त्वरित 24 घंटे के अंदर समाधान का आश्वासन दिए।वहीं बैठक के उपरांत विधायक दीपिका पांडेय सिंह चिल्लाती धूप में कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ हुर्रासी माइंस जाकर हरिपुर राजडाड़ का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर अवरुद्ध किए गए सिचाई के रास्ते को हटाने का निर्देश दिया।

वहीं विधायक के निर्देश देते ही संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 3 घंटे के बाद ही किए गए सिंचाई के रास्ते का हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।वहीं 44 मौजा के किसानों, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य ने विधायक मोहदया का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post