पौड़याहाट कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव व उनके करीबियों के घर में ED की दबिश 

अहले सुबह से ही झारखंड के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर ईडी की सघन छापेमारी चल रही है। आवास के अंदर ईडी के अधिकारी मौजूद है। जहां गहैन जांच की जा रही है। इस से पहले हम आपको बताए की कुछ महीने पहले 4 नवंबर को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के पैतृक आवास पर आईटी की टीम छापेमारी की थी। वही देखे तो विधायक जी के आवास के साथ साथ उनके कई करीबियों के आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। 




ये आवास जो आप स्क्रीन पर देख रहे हैं। ये आवास देवेंद्र पंडित का है आप जानते है। की देवेंद्र पंडित विधायक प्रदीप यादव के पर्सनल असिस्टेंट के रूप से जाने जाते है। इस घर के अंदर भी ईडी के अधिकारी मौजूद है जहां सभी कागज़ात की जांच की जा रही है। तीसरी तस्वीर गोड्डा का है स्क्रीन पर चल रहा ये आवास मनोज कुमार का है। जो ब्लॉक के कर्मचारी है। बताया जा रहा है की ये प्रदीप यादव के रिश्तेदार भी है जो की मनोज कुमार अकेला के नाम से जाने जाते है। इनके भी नहर चौक आवास पर ईडी की तीन तीन गाड़ियां खड़ी है और ईडी के अधिकारी अंदर प्रवेश कर छापेमारी कर रहे हैं। अहले सुबह से ही ईडी यहां मौजूद हैं। 




मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में कुल 13 ठिकानें और 4,से 5 ठिकानें गोड्डा के भी है जहां ईडी ने अपनी दबिश बनाई हुई है। बताया जा रहा है कि विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के आवास पर ईडी छापेमारी कर रही है। फीलाल ईडी की यहां जांच चल रही है। चौथी तस्बीर हम आपको गोड्डा के होटल स्काई ब्लू की दिखा रहे है। जहां गेट के पास पुलिस नजर आ रही होगी। जहां होटल स्काई ब्लू के अंदर ईडी की जांच चल रही है। श्यामसुंदर यादव जो प्रदीप यादव के करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है और यहां भी ईडी की दबिश जारी है। 




ऐसे में कहा जा सकता है की स्काई ब्लू होटल में भी ईडी ने अपनी दबिश बनाई है। तो तमाम जगहों की तस्वीर आपको देखने को मिला पहली तस्वीर पौड़याहाट विधायक प्रदीप यादव के आवास का था। दूसरा तस्वीर देवेंद्र पंडित जो प्रदीप यादव के पर्सनल असिस्टेंट के रूप में जाने जाते हैं। ओर तीसरी तस्वीर मनोज कुमार अकेला नहर चौक स्थित आवास की तस्वीर थी और चौथी तस्वीर गोड्डा स्काई ब्लू होटल की तस्वीर थी। जहां ईडी अपनी दबिश बनाई हुई हैं। 




दुमका में भी ईडी ने दस्तक दी हुई है।ईडी ने दो बड़े संवेदक अजय झा मिक्की और बिनोद लाल के यहां छापेमारी कर रही है।दोनों संवेदक पीएचईडी के बड़े संवेदक है।15 से 16 की संख्या में ईडी की टीम दोनों जगह छापेमारी कर रही है।दुमका के संवेदक बिनोद लाल नगर परिषद में उपाध्यक्ष है वही अजय झा मिक्की संवेदक की पत्नी श्वेता झा नगर परिषद में अध्यक्ष के पद पर है। इसके पूर्व संवेदक बिनोद लाल के घर इनकम टैक्स की कि छापेमारी हो चुकी है।ईडी की टीम दोनों संवेदक के यहाँ जांच कर रही है।दोनों संवेदक दुमका में बड़े संवेदक के रूप में जाने जाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post