YOUTUBE :  गोड्डा में श*राबी लड़की और उसके साथी ने बीच सड़क पर खूब मचाया बवाल, सड़को पर लग गई जाम


FACEBOOK :गोड्डा में श*राबी लड़की और उसके साथी ने बीच सड़क पर खूब मचाया बवाल, सड़को पर लग गई जाम


गोड्डा :  जनसेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी; जनसेवकों की मांगों को महागामा एवं बोरिओ विधायक का समर्थनग्रे ड पे घटाने के विरोध में तथा अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जनसेवकों का हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रहा. आज जनसेवकों की मांगों के समर्थन में बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम धरना स्थल स्थानीय शहीद स्थल गोड्डा में पहुंचकर जनसेवकों से मिले एवं उनकी मांगों के बारे में विधायक ने धरना स्थल से ही कृषि मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट को फोन लगाकर ग्रेड पे घटाने संबंधी आदेश को तत्काल रद्द करने के संबंध में कृषि मंत्री को अवगत कराने को कहा.


 11 सूत्री मांगों के समर्थन में उन्होंने कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर अनुशंसा करेंगे. महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह द्वारा भी ग्रेड पे घटाने संबंधी आदेश को तत्काल रद्द करने एवं 11 सूत्री मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री को अनुशंसा किया जा चुका है. विधायक महागामा द्वारा आज जनसेवक संघ गोड्डा के पदाधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर पुनः आश्वासन दिया गया. जनसेवक संघ के जिलाध्यक्ष नंदलाल पंडित ने कहा कि राज्य के सभी विधायकों को संबंधित क्षेत्र के जिलाध्यक्ष द्वारा पत्र लिखकर अपनी मांगों के समर्थन में अनुशंसा करने हेतु आवेदन दिया जा रहा है यदि जल्द यही हमारी मांगों को पूरी नहीं की जाती है तो सभी विधायक और मंत्रियों के आवास का घेराव भी किया जाएगा. जिला सचिव राजीव साह ने कहा कि आज अध्यक्ष जिला परिषद गोड्डा से मिलकर भी हमारी मांगों के समर्थन में अनुशंसा हेतु आवेदन पत्र समर्पित किया गया. झारखंड राज्य जन सेवक संघ के 


आह्वान पर जनसेवक संघ गोड्डा हर स्तर पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा. धरना स्थल पर अध्यक्ष नंदलाल पंडित सचिव राजीव साह उपाध्यक्ष आदित्य प्रियदर्शी एवं अभय कुमार संयुक्त सचिव रागिनी सिन्हा कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा के अतिरिक्त जनसेवक सुदर्शन भगत, आलोक कुमार, गौतम ठाकुर, विकास रंजन,समीर लहा ,किशोर झा, अंशु प्रिया ,शर्मिला किसको, दिनेश सोरेन ,रुपेश शर्मा, कुमोद मेहरा, पवन कुमार विकास रोबोट सोरेन संजीव सिंह मुकेश मंडल सहित जिला के सभी जनसेवक मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post