गोड्डा : जिला के हनवारा थाना क्षेत्र गुरुवार को 11:00 बजे पूर्वाहन में सशस्त्र बल के साथ दिवा गस्ती के क्रम में हनवारा - चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान हनवारा से बिहार की तरफ जा रही पीकप वाहन निबंधन संख्या BR 31B 9740 को रोका गया, जाँच के क्रम में उक्त पीकप वाहन पर 12 पैकेट आलू प्रत्येक पैकेट लगभग 40 कि० ग्रा० का कुल 4.8 क्विंटल एवं आलू पैकेट के नीचे शराब का कुल 70 - पेटी प्रत्येक पेटी में 180 ml का 48 पीस कुल 3360 पीस जिसपर 7 PM WHISKY, A BLEND OF FINEST INDIAN SPIRITS WITH MALTS लिखा मिला तत्पश्चात पीकप वाहन के चालक एवं उनके साथ वाले व्यक्ति से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजेश कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पिता अकलू राम ग्राम बनधारा, थाना घन्टहो, जिला समस्तीपुर (बिहार) एवं उनके साथ वाले - व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार, उम्र - लगभग 19 वर्ष पिता महेश राय, ग्राम जितवारपुर कोरवद्धा थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर (बिहार) बताया। लदे शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिये । तत्पश्चात विधिवत पीकप वाहन निबंधन संख्या BR- 31B 9740 व उसपर लदे आलू एवं शराब की जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया एवं पकड़ाये व्यक्ति तथा पीकप वाहन को लदे सामान के साथ सशस्त्र बल के सहयोग से थाना लाया गया। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में हनवारा थाना काण्ड संख्या 21/2023 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है -
जप्ती सामग्री:-
1. पीकप वाहन निबंधन संख्या BR31B9740 (सफेद रंग का)
2. 70 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 180 ml का 48 पीस कुल 3360 पीस जिसपर 7PM WHISKY, BLEND OF FINEST INDIAN SPIRITS WITH MALTS लिखा हुआ
3. 12 पैकेट आलू बोरा प्रत्येक पैकेट लगभग 40 कि0ग्रा0 का कुल 4.8 क्विंटल ।
छापामारी टीम में शामिल -
1. थाना प्रभारी हनवारा पु०अ०नि० रोशन कुमार
2. हवलदार जोगेन्द्र बिरुली
3. आO 108 नरेश कुमार साह
4. चालक ( सैप) 1567 अशोक कुमार
5. चौकीदार 01/11 शंकर पासवान
6. चौकीदार 02/04 प्रकाश पासवान
पांडेय
Post a Comment