लघु कालीन संविदा आधारित 5 शिक्षकों को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र
गोड्डा : सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के पत्रांक 2835 दिनांक 03.11.2022 एवं झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के द्वारा निर्गत विज्ञापन के आलोक में कस्तूरबा गांधी वालिका विद्यालय में शिक्षिकाओं के चयन के लिए, दिनांक 18.04.2023 को उपायुक्त गोड्डा की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला चयन समिति की बैठक में समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में समग्र शिक्षा अभियान, गोड्डा के अन्तर्गत लघुकालीन संविदा के आधार पर निम्नांकित आवेदिकाओं का चयन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जिला-गोड्डा में किया गया। आठ लघु कालीन संविदा आधारित शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है, इसमें से पांच शिक्षिकाओं को उपायुक्त के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया।चयनित शिक्षिकाओं में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा के लिए इंदु कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोड्डा के लिए पूजा कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोड़ैयाहाट के लिए राधिका कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बोआरीजोर के लिए ब्यूटी कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महागामा के लिए ममता कुमारी शामिल हैं।
Post a Comment