Delhi Metro QR Code Ticket: दिल्ली NCR में रहने वाले कुछ चुनिंदा व्यक्ति ही होंगे. जिनका सरोकार कहीं न कहीं दिल्ली मेट्रो से न पड़ा हो. हाल में ही 8 मई को मेट्रो के टिकट में बड़ा बदलाव हुआ है.मिली जानकारी के मुताबिक अब दिल्ली मेट्रो में टोकन का दौर लगभग समाप्त होने को है. ट्रेन की तर्ज पर  QR Code वाला पेपर टिकट शुरू होने जा रहा है. हालांकि अभी लगी हुई नई मशीनें  QR Code को स्कैन करने में विलंब उत्पन कर रही हैं. जिससे स्टेशनों पर भीड़ देखने को मिल रहा है. इसलिए सिस्टम को अपग्रेड होने तक टोकन को भी मान्य किया गया है. 



मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ट्रेन कार्पोरेशन ने सभी स्टेशनों पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन मशीनों को लगाया गया है. साथ ही QR आधारित पेपर टिकटों को सपोर्ट करने के लिए अपग्रेड भी कर दिया गया है. बताया जाता  है कि इस माह के अंत तक क्यूआर कोड वाला पेपर टिकट पूरी तरह लागू की जायेगी. आपको बता दें इससे जहां एक और समय की बचत होगी, वहीं स्टेशन में लगने वाली भीड़ भी काफी कम हो जाएगी. क्योंकि लोगों को कार्ड रिचार्ज कराने के लिए लाइन में लगने से निजात मिलेगी। 

टोकन सिस्टम होगा खत्म 

डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार इस महीने के आखरी तक ज्यादातर स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन का अपग्रेडेशन कर दिया जाएगा.  साथ ही जून महीने  के अंत तक सभी AFC गेटों को QR कोड फ्रेंडली बनाने के लिए काम भी खत्म हो जाएगा. जिसके बाद किसी भी प्रकार की समस्या यात्रियों को नहीं आएगी. यही नहीं सभी गेटों को इको फ्रेंडली बनाने का काम भी किया जा रहा है. जैसे ही QR कोड टिकट चलन में आ जाएंगे. सिर्फ एक या दो माह के अंदर ही टोकन सिस्टम को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post