संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 

गोड्डा, 24 नवंबर 2025: अदाणी पावर प्लांट परिसर में शिक्षण

आधारित 'उड़ान' परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बड़े उद्योगों और उनके कार्यकलापों को करीब से समझने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में जिले के 9 ब्लॉकों के 133 हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल हुए। गोड्डा उपायुक्त अंजली यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका शुभारंभ किया।




यह परियोजना अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की प्रेरणादायक जीवन यात्रा से प्रेरित है। इसका लक्ष्य छात्रों में उद्यमिता की भावना विकसित करना और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करना है।


शुभारंभ समारोह में गोड्डा की उपायुक्त अंजली यादव ने अदाणी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और 'प्रोजेक्ट ज्ञानोदय' को जारी रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक भी मौजूद रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 'उड़ान' कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक ने इसे छात्रों के बेहतर करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अदाणी पावर के स्टेशन हेड और अदाणी फाउंडेशन की टीम भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।


सत्र के दौरान सभी हेडमास्टर्स को 'उड़ान' प्रोजेक्ट की विस्तृत रूपरेखा और सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई। इसके बाद, उन्हें पावर प्लांट के अंदर ले जाकर बिजली उत्पादन की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया। आगामी दिनों में जिले के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को भी इसी तरह पावर प्लांट का भ्रमण कराया जाएगा।


उपस्थित सभी प्रिंसिपलों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post