संवाददाता : सुजीत भगत ,गोड्डा
गोड्डा मुफस्सिल थाना पुलिस ने 7 नवंबर की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 12,000 लीटर से अधिक नकली पेट्रोल जब्त किया है। यह अवैध ज्वलनशील पदार्थ दो टैंकरों में भरकर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पाकुड़-गोड्डा मुख्य मार्ग पर सिंहवाहिनी पुल के पास से इन टैंकरों को कब्जे में लिया।
थाना प्रभारी आनंद साहा को 7 नवंबर की रात गुप्त सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया था कि गोड्डा रजिस्ट्रेशन नंबर के एक सफेद ट्रक टैंकर और एक सफेद मैजिक टैंकर में बंका से सरकंडा, गोड्डा होते हुए बिहार की ओर अवैध ज्वलनशील पदार्थ जैसे नकली पेट्रोल ले जाया जा रहा है।
इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सिंहवाहिनी पुल के समीप वाहन बैरियर लगाकर जांच शुरू की गई। देर रात करीब 1:10 बजे चांदनी चौक की ओर से एक मैजिक टैंकर और उसके पीछे एक ट्रक टैंकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस चेकिंग देखकर दोनों टैंकरों के चालकों ने वाहन रोकने और घुमाने का प्रयास किया।
सशस्त्र बल के जवानों ने जैसे ही वाहनों को कब्जे में लेने के लिए दौड़ लगाई, चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
रात्रि होने और स्वतंत्र गवाहों की अनुपस्थिति के कारण, आरक्षी संजीव पंडित (नंबर 106) और आरक्षी राजीत दुबे (नंबर 137) की उपस्थिति में वाहनों की जांच की गई। टॉर्च की रोशनी में टैंकरों को खोलकर सूंघा गया, जिसमें पेट्रोल जैसा नकली पदार्थ भरा हुआ पाया गया। दोनों वाहनों से कुल लगभग 12,000 लीटर नकली पेट्रोल बरामद हुआ।
पुलिस ने काफी देर तक टैंकरों के पास इंतजार किया, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ से संबंधित कोई भी व्यक्ति कागजात प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद, पुलिस ने विधिवत रूप से दोनों टैंकरों को जब्त कर लिया।
पुलिस ने वाहन मालिक, चालक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ की खरीद-बिक्री, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, जालसाजी, रासायनिक पदार्थ मिलाकर नकली पेट्रोल बनाने और राजस्व की चोरी के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment