सुजीत कुमार भगत | गोड्डा


गोड्डा में छठ पर्व की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार और डीडीसी दीपक दुबे ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।


आज से चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। जिले भर में श्रद्धालु घाटों और तालाबों पर पूजा की तैयारी में जुटे हैं। जिला प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं।


शनिवार को एसपी मुकेश कुमार और डीडीसी दीपक दुबे ने गोड्डा जिले के मूल्स टैंक, राज कचहरी तालाब, कझिया नदी तट और महागामा छठ घाट सहित कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में श्रद्धालुओं और छठव्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी घाटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


निरीक्षण के समय गोड्डा उपविकास आयुक्त दीपक दुबे , नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार अग्रवाल, गोड्डा एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी और नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



छठव्रती आज कद्दू-भात के साथ अपने अनुष्ठान की शुरुआत करेंगी। कल खरना का महाप्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाएगा। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन होगा। बाजारों में भी छठ सामग्री की दुकानें सज गई हैं और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post