संवाददाता : सुजीत भगत, पाकुड़
पाकुड़ जिले के सीलमपुर गांव में शारदीय नवरात्र का नौ दिवसीय भव्य आयोजन बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई और शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मेला भी समाप्त हुआ। पूरे क्षेत्र में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा से वातावरण भक्तिमय हो गया।
करीब एक लाख रुपये की लागत से आकर्षक पूजन पंडाल का निर्माण किया गया था। पंडित धर्मराज जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों से मां दुर्गा की आराधना कराई। प्रातःकाल और संध्या आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते थे।
अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन विशेष पूजा और कथा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। एकादशी तिथि को लगे मेले में भी लोगों की बड़ी संख्या देखी गई, जहां विभिन्न झूलों, दुकानों और मनोरंजन कार्यक्रमों का आनंद लिया गया।
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। महेशपुर पुलिस के साथ समिति के सदस्य सक्रिय रहे, जिससे पूजा और मेला पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
आयोजन की सफलता को देखते हुए महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने सीलमपुर की समिति के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने समिति की व्यवस्थाओं और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए भविष्य के आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनोद भगत, सचिव किशोर भगत, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह सहित रॉकी सिंह, हृदय घोष, राहुल भगत, विकास भगत, आनंद सिंह, सौरव सिंह और विजय घोष आदि सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment