संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के गोसीचक गांव में एक दुखद घटना सामने आई। सुबह के समय घर में बिजली के लिए खंभे से तार जोड़ते वक्त 50 वर्षीय सिकिल यादव की करंट लगने से मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मृतक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा ले गए। वहां चिकित्सक डॉ. जॉन्टी राजा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।


मृतक के भाई विकिल यादव ने बताया कि सिकिल यादव घर की बिजली के लिए खंभे से तार जोड़ रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए और नीचे गिर पड़े।


बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक मुक्तेश्वर राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। 


यह घटना जिउतिया त्योहार की तैयारियों के बीच हुई। जहां एक ओर घरों में त्योहार की तैयारियां चल रही थीं, वहीं इस हादसे ने परिवार में मातम का माहौल बना दिया। मृतक के पिता का नाम स्वर्गीय फुचो यादव है और वे गोसीचक गांव के निवासी थे। 


पूरे मामले पर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की ने बताया घर का साफ सफाई करने के दौरान एक करेंट वाले तार के चेपट में आने से यह घटना घटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजने की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post