संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ललमटिया पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान डकैता के सिद्धू कानू चौक पर एक मोटरसाइकिल चालक को रोका और कागजात की मांग की गई, चालक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।


पूछताछ में चालक की पहचान भागलपुर के सुंदर पुर निवासी मोहम्मद तालिबान के रूप में हुई। इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर और तीन लोगों को 07 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था 




पुलिस ने भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। स्थानीय पुलिस की मदद से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें गुफरान खान, मोहम्मद जाहिद उर्फ मांगन और पप्पू पासवान शामिल हैं।


कुल चारों आरोपियों के पास से कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं। महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के अनुसार, गिरोह का मुख्य मकसद हटिया और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से डुप्लिकेट चाबी या हैंडल तोड़कर बाइक चोरी करना था। चोरी की बाइक कम कीमतों में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बेची जाती थीं।


पुलिस लगातार जिले में एंटी क्राइम चेकिंग के साथ अवैध तस्करी, मादक पदार्थ, अवैध हथियार और चोरी की बाइक पर रोकथाम के लिए अभियान चला रही है। चारों अभियुक्तों ने स्वीकार किया हैं की महागामा अनुमंडल क्षेत्र से करीब डेढ़ दर्जन बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। और इसमें अन्य लोगों की शामिल होने की जानकारी मिली जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।  


छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मी बोआरीजोर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र पासवान, ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह, मेहरमा थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर, बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार, प्रभास दास, सत्यदीप कुमार, एएसआई धनंजय शाही, सुरेन्द्र यादव, महेश टोप्पो सहित थाना के शास्त्र बल शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post