संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


झारखंड के गोड्डा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पौड्याहाट थाना क्षेत्र स्थित लाठीबाड़ी गांव में बीते रात्रि करीब 8 बजे राजेंद्र पंडित ने अपनी ही पत्नी रीता देवी की चाकू से मारकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए सास बिजली देवी और ससुर रामदेव पंडित को भी चाकू वार कर घायल कर दिया। इसके बाद राजेंद्र ने खुद अपने ही घर में फंदे से लटकर जान दे दी।


घायल सास-ससुर का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में चल रहा था। इसके बाद वहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने रीता देवी और राजेंद्र पंडित के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है।


मृतका के पिता रामदेव पंडित और चाचा हीरालाल पंडित के अनुसार राजेंद्र रोज शराब पीकर घर आता था। वह पत्नी के साथ मारपीट करता था। कई बार पंचायत बुलाई गई, लेकिन विवाद नहीं सुलझा।


राजेंद्र और रीता की शादी एक ही गांव लाठीबाड़ी में 6 साल पहले हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं - 3 साल की बेटी और एक महीने की बच्ची। घटना की सूचना मिलते ही पौड्याहाट थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। यह घटना लड़की के मायके में हुई। घटना के बाद मृतका के परिजन दोनों बच्चियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पूरे मामले पर पौड़याहाट थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पत्नी से आपसी विवाद में पति ने पत्नी को चाकू से मारकर हत्या कर दिया इसके बाद युवक भी फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post