संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आया है।


मिली जानकारी के मुताबिक, ईसीएल राजमहल कोल परियोजना में तैनात CISF के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं।




स्थानीय लोगों का कहना है कि चित्रकोठी के पास बाइक पर कोयला लोड कर ले जा रहे रंजीत यादव को CISF के एक अधिकारी ने पैर से मारकर बाइक गिरा दी। इस हादसे में रंजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।


प्रत्यक्षदर्शियों मोहम्मद मुबारक और नूर मोहम्मद ने बताया कि CISF की गाड़ी मौके पर पहुंचते ही बाइक सवार को लात से धक्का दिया गया, जिससे वह गिर पड़ा और लोडेड कोयले से दब गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कोयला से दबे बाइक सवार को उठाने का प्रयास भी किया लेकिन CISF वाले साहब न उसे उठाने तक नहीं दिया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और ललमटिया - महागामा मुख्य सड़क पर ईसीएल के CISF को ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक बंधक बना दिया। और अफरा तफरी मच गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। और घायलों को CISF कैंप से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा भिजवाया। 




घायल युवक रंजीत यादव ने भी आरोप लगाया कि CISF के अधिकारी पहले से ही कई गाड़ियों से पैसा ले रहे थे। जब उसने बाइक रोकने में देरी की, तो उस पर रौब झाड़ते हुए उसकी गाड़ी गिरा दी गई और बाद में उसे लात-घूंसे से भी मारा गया।


अब बड़ा सवाल यह उठता है कि CISF, जिन्हें ईसीएल के खनन क्षेत्र से कोयला चोरी रोकने के लिए तैनात किया गया है, अब वो सड़क पर उतर कर क्या वे अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं?


कानूनन CISF बिना स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के सड़क पर कोयले की छापेमारी नहीं कर सकती लेकिन यह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। की CISF के बड़े पद पर बैठे अधिकारी ही अब सड़क पर उतरकर कोयला तस्करों से से गुंडा गर्दी शुरू कर दी है। 


 वहीं पूरे मामले पर ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने भी साफ कहा कि पुलिस को किसी भी तरह की छापेमारी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। और न ही ललमटिया पुलिस इस छापेमारी में शामिल थी। हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय है। की आखिर CISF के अधिकारी सड़क पर कोयला ढुलाई करने वालों को पकड़ने गए थे। क्या उन्होंने लोकल प्रशासन को सूचना दी थी। क्या वसूली का आरोप सही है। ये जांच का विषय है। जांच के बाद सबकुछ साफ हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post