संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा में शनिवार को एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक जख्मी हो गए। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर के पास हुई।


वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक हवा में करीब 8 फीट ऊपर उछल गई और पास के एक घर की छत पर गिरी। इस दौरान बाइक पर सवार तीनों युवक नीचे गिर गए और एक की जान चली गई।




मृतक की पहचान सरकंडा निवासी अभिषेक कुमार 18 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के भाई विजय महतो ने बताया कि अभिषेक की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी।


वहीं, घायलों में बसंत मुर्मू और शिवम कुमार साह शामिल है। बसंत मुर्मू बाइक चला रहा था जबकि अभिषेक सबसे पीछे बैठा था।


मुफ्फसिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साह के अनुसार, तीनों युवक सुंदरपहाड़ी से लौट रहे थे और जैसे ही जमनी पहाड़पुर के पास पहुंचे, यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।


मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। घायलों का इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post