संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा जिले के डकैता गांव में सूर्य नारायण हांसदा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की।




मरांडी ने एनकाउंटर की घटना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सूर्या की गिरफ्तारी में नियमों का उल्लंघन हुआ। उनके खिलाफ कोई वारंट नहीं था। देवघर जिले के मोहनपुर में गिरफ्तारी के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया।




पूर्व मुख्यमंत्री ने  कहा कि सूर्या हांसदा की डेट बॉडी को देख कर जिस तरह से लग रहा है। कि यह एनकाउंटर नहीं, बल्कि पुलिस द्वारा की गई हत्या है। उन्होंने राज्य सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग की। मरांडी का आरोप है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जानकारी में यह घटना हुई है। और अगर मुख्यमंत्री के जानकारी में यह घटना नहीं हुई है। उनकी पुलिस प्रशासन निर्दोष है। तो इसकी जांच बिना विलंब किए सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। ताकि सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । 


उन्होंने बताया कि 11 जून को पंकज मिश्रा के गोड्डा दौरे के बाद सूर्या पर एफआईआर दर्ज हुई। मिश्रा ने अपने भाषण में कहा था कि जो सरकार के विरोध में आवाज उठाएगा, उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा। मरांडी ने कहा कि सीबीआई जांच से सारी बातें सामने आएंगी और जिन अधिकारियों ने यह कुकर्म किया है, उन्हें सजा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post