संवाददाता : हजारीबाग, झारखंड 


झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने रांची-पटना मार्ग NH-33 पर स्थित 6 होटलों में छापेमारी की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है।


छापेमारी में होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका को सील किया गया। पुलिस ने वेश्यावृत्ति में संलिप्त 23 संदिग्ध युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। होटल संचालकों से पूछताछ जारी है।




अभियान का नेतृत्व हजारीबाग के अनुमंडल पदाधिकारी सदर बैजनाथ कामती ने किया। उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद, 6 अन्य दंडाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे। करीब 2 घंटे चली इस कार्रवाई में सभी संबंधित होटलों को सील कर दिया गया।




इस इलाके में एक दर्जन से अधिक होटल हैं। लेकिन पुलिस ने चिह्नित 6 होटलों पर ही छापेमारी की। अनुमंडल पदाधिकारी कामती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई 6 होटलों से 23 युवक और युवतियां को हिरासत में ली गई है और पूछताछ की जा रही है की ये लोग कहा कहा के रहने वाले है।

Post a Comment

Previous Post Next Post