संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा के ललमटिया स्थित डकैता गांव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सूर्य नारायण हांसदा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हांसदा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।


वहीं सोरेन ने कहा कि सूर्य नारायण हांसदा द्वारा संचालित स्कूल चांदभैरव में लगभग 300 बच्चे भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हांसदा इस क्षेत्र के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते थे। उनका लक्ष्य था कि गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकें।




पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि हांसदा ने कभी आम जनता को परेशान नहीं किया। वे केवल शोषण और अवैध खनन के विरुद्ध आवाज उठाते थे। हांसदा 14 मामलों में पहले ही बरी हो चुके थे। मात्र 5 मामले विचाराधीन थे और उन पर कोई वारंट जारी नहीं था।


सोरेन ने कहा कि अवैध खनन करने वालों ने ही उन पर मुकदमे दर्ज कराए थे। न्यायालय ने भी इस तथ्य को समझा और कई मामलों में उन्हें निर्दोष करार दिया। उन्होंने जेएमएम के प्रवक्ता द्वारा हांसदा को अपराधी कहे जाने पर चिंता व्यक्त की।


सोरेन ने कहा कि हांसदा क्षेत्र के लोगों की आवाज थे। वे अपने या परिवार के लिए नहीं, बल्कि शोषित जनता के लिए संघर्ष करते थे। उन्होंने कहा कि अभी जो वर्तमान सरकार है। उस पर यहां के आदिवासी-मूलवासियों को सुरक्षा का उम्मीद नहीं करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई जांच से ही इस मामले में न्याय मिल सकेगा। मौके पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post