संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव स्थित उम्मूल मोमिन जामिया आयशा लिल बनात मदरसे में एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र कुशाहा की रहने वाली 14 वर्षीय अमनुर खातून के रूप में हुई है। वह पिछले 7 सालों से इस मदरसे में मौलवी की पढ़ाई कर रही थी।




मृतिका की बड़ी मामी सालीफान खातून को सुबह 9 बजे घटना की जानकारी मिली। मदरसे पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बच्ची को बिस्तर पर लिटाया हुआ था। मामी सालीफान खातून के मुताबिक मदरसे में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि रात 10 बजे तक सब ठीक था और उसके बाद सभी सोने चले गए। रात में कब घटना हुई, किसी को पता नहीं चला।




परिजनों और मामी सालीफान खातून ने मदरसे के मौलवी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मौलवी ने छात्रा को फांसी लगाकर मार दिया। बच्ची की गले में दाग है। इस घटना के बाद कई अभिभावक अपनी बच्चियों को घर लेकर चले गए।


घटना की सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शुरू में परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजा जा रहा है।




एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद जो भी बाते सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post