संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में NH 133 पर एक सड़क हादसा हुआ। सिद्धू कान्हु चौक के समीप महागामा से आ रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन (JH 17 U 6936) अनियंत्रित होकर पलट गया।
वाहन में हार्डवेयर का सामान लदा था, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गया। घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे।
हादसे में वाहन चालक अशोक कुमार सुरक्षित है। जबकि वाहन में सवार फेविकोल के सेल्समैन प्रफुल के बाएं हाथ में चोट आई है। उनका इलाज ललमटिया मिशन अस्पताल में चल रहा है।
चालक अशोक कुमार ने बताया कि वे हार्डवेयर का सामान और फेविकोल लोड करके महागामा से बाराहाट ले जा रहे थे। ललमटिया के पास भारी बारिश के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment