संवाददाता : देवघर, झारखंड 


श्रावणी मेला के दौरान भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध सिंगर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने 105 किलोमीटर की पैदल कांवर यात्रा पूरी कर देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया।


मनोज तिवारी ने सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल यात्रा की। झारखंड के बॉर्डर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उनका स्वागत किया। निशिकांत दुबे ने भी लगभग 15 किलोमीटर तक बोल बम के जयकारे लगाते हुए मनोज तिवारी के साथ पैदल चलकर बाबा मंदिर तक का सफर तय किया।




मनोज तिवारी ने बताया कि वह 30 साल के बाद कांवर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह संसद में श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग करेंगे। साथ ही सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ करने का प्रस्ताव भी रखेंगे। तिवारी ने बाबा बैद्यनाथ से सभी के खुशहाल रहने की कामना की।


विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में इस समय मासव्यापी श्रावणी मेला चल रहा है। इस दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके देवघर पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post