संवाददाता - गोड्डा, झारखंड 

गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 2 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुलजारबाग के नीचे टोला श्मशान के पास नदी किनारे कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और सेवन कर रहे हैं।


सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अंचलाधिकारी ऋषि राज के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया। टीम ने सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर छापेमारी की।


इस दौरान अशोक कुमार (गुलजारबाग, गोड्डा), सुरज कुमार चौधरी (बरमसिया, देवघर) और एक नाबालिग के पास से कुल लगभग 5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। मामले को लेकर गोड्डा नगर थाने में कांड दर्ज किया गया है।




दोनों वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ब्राउन शुगर कहां से ला रहे थे।


छापामारी दल में अंचल अधिकारी ऋषि राज, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, पुलिस अवर निरीक्षक रामाधार सिंह, भोलानाथ दास, संजय कुमार सिंह, रोहित कुमार यादव और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post