संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 

गोड्डा जिला के बोआरीजोर तहसील का बेहद कम संसाधन वाला गांव किंतु उदार सोच वाले ग्रामीण प्रदीप तिवारी के होनहार लाल, राजन तिवारी ने न जेपीएससी परीक्षा मे 225 वां रैंक हासिल कर जिला ज़वार और परिवार को गौरवान्वित किया है।



 बातदें कि राजन की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सिद्धू कान्हू सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया से हुई, जिसके बाद उन्होंने जिला का रुख किया और गोड्डा कॉलेज गोड्डा से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद, राज्य की राजधानी रांची के संत जेवियर कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। 





आगे वो और कही का रुख कर पाते कि कोविड काल ने उनके फड़फड़ाते पंख को अल्प विराम देने की चेष्टा की किंतु जिद के धनी और कुछ भी कर जाने की तमन्ना रखने वाले राजन ने upsc क्रैक कर अपनी प्रतिभा को साबित करने की कोशिश मे लग गए। कहते हैं न कड़ी मेहनत के बावजूद भाग्य का साथ मिलना जरूरी होता है, यहां  मेरिट ने उनके साथ दगा की और यूपीएससी मे सलेक्शन होते होते रह गया। बाद मे कुछ दिन दिल्ली तो कुछ दिन रांची मे रहकर राजन ने अपने फड़फड़ाती पंख को फिर से हवा दी और जेपीएससी मे अपने परचम के झंडे लहरा दिया।



रिजल्ट आते ही गांव जवार और परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। जिले के वरिष्ठ पत्रकार विद्या सागर चौबे, सिद्धू कान्हु  सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया के पूर्व प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी के साथ, सच तक भारत भी राजन की इस सफलता पर बधाई देता है। और कहता है शाबाश राजन!शाबाश

Post a Comment

Previous Post Next Post