संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 

झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल के गुदिया गांव में अदाणी फाउंडेशन ने मंगलवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 100 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाएं दी गईं।



अदाणी फाउंडेशन के मुकेश राय ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देना था। शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच की गई। अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं दीं। गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को आगे के इलाज के लिए परामर्श दिया गया।


शिविर में ग्रामीणों को स्वच्छता और पोषण की जानकारी भी दी गई। साथ ही नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में बताया गया। अदाणी फाउंडेशन के मुकेश कुमार राय, सुबोध कुमार मांझी और अर्चना देवी ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।


स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना की। उनका कहना था कि इस तरह के प्रयासों से गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा होता है। शिविर में भुवनेश्वर मांझी, बलदेव राय, जयकांत राय, परमेश्वर कुमार, अमिर महाराणा और रतन महाराणा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post