संवाददाता : दुमका, झारखंड 


झारखंड के दुमका जिले में स्थित बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला 2025 दो दिन बाद से शुरू हो जाएगा। ऐसे में मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने मंदिर सभागार में स्थानीय पंडा-पुरोहितों के साथ बैठक की। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।





इस वर्ष अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। देवघर से आने वाले बड़े वाहनों को हंसडीहा होकर बासुकीनाथ लाया जाएगा। छोटे वाहन सीधे बासुकीनाथ आ सकेंगे। वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए जगह-जगह साइनेज लगाए गए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया है। एक अतिरिक्त पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। मेला क्षेत्र में पदाधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन और पंडा समाज मिलकर मेले के सफल आयोजन के लिए काम करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post