संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 

महागामा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की नगर इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सदस्यता अभियान प्रमुख सुमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




नगर सह मंत्री मणि कुमार ने बताया कि सदस्यता अभियान को वार्ड स्तर तक ले जाने की योजना बनाई गई है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना है। साथ ही नगर इकाई के पुनर्गठन और नई कार्यकारिणी के गठन पर भी विचार-विमर्श किया गया।


जिला कलामंच संयोजक मुस्कान कुमारी ने बताया कि 15 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई। यात्रा के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। प्रचार-प्रसार की रणनीति भी तैयार की गई।


बैठक में रुचि कुमारी, सानिया कुमारी, मनीष कुमार, अक्षय कुमार, शिव कुमार, अमन ठाकुर, अमित कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post