संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित ईसीएल की राजमहल कोल परियोजना ललमटिया क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। अगर हम परियोजना के परिधि की बात करे तो मुख्य मार्ग से लेकर ग्रामीण सड़कों तक की स्थिति खराब है। हालात ऐसे है कि देश हित में जमीन देने वाले भू विस्थापित खुद को ढगा महसूस कर रहे हैं उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही है। स्वास्थ्य की बात छोड़िए यहां आवागमन में जान हथेली पर लेकर चलनी पड़ती है। बांसडीहा से भेरंडा तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क अत्यंत खराब स्थिति में है।
यह मार्ग गोड्डा से साहिबगंज और पाकुड़ जिले को जोड़ता है। ईसीएल के पास इन सभी सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी है।मुख्य मार्ग के किनारे ईसीएल का खनन इस तरह बढ़ता जा रहा है। की कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना घट सकती है। राजमहल एरिया ऑफिस को जोड़ने वाली गंगा सागर सड़क भी जगह-जगह से टूटी हुई है।
ललमटिया से सीमड़ा तक जाने वाली सड़क भी बेहद जर्जर है। सीमड़ा से मोहनपुर तक की सड़क पर कोयला वाहनों से गिरने वाली मिट्टी और कोयले के कणों के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। छोटी गाड़ियां फंस जाती हैं। बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
एम्बुलेंस चालक नवीन कुमार के अनुसार, ललमटिया से भेरंडा तक सड़क की स्थिति बेहद जर्जर है, एंबुलेंस में कई मरीज आते जाते है। डिलीवरी पेशेंट को भी इसी सड़क से गुजरना पड़ता है। कई बार गाड़ियां फंस जाने पर परेशानी झेलनी पड़ती है।
ईसीएल कर्मचारी भी क्षेत्र की सड़कों से परेशान है। एरिया ऑफिस जाने वाली सड़क भी बेहद जर्जर है, संपत ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पानी जमा रहता है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय निवासी निर्मल कुमार महतो, आशीष कुमार और जब्बार अंसारी ने बताया कि सड़क सालों से खराब है। गड्ढे अब तालाब का रूप ले चुके हैं। राजमहल के सांसद विजय हंसदा और बोरियो के विधायक धनंजय सोरेन का भी इस ओर ध्यान नहीं है। बतादें कि अभी सप्ताह भर पूर्व गोड्डा की नई और कड़क उपायुक्त श्रीमति अंजली यादव भी बोआरीजोर प्रखंड का दौरा करके इसी मार्ग पर हिचकोले खाकर गुजर चुकी है क्या उनका ध्यान भी बांसडीह भेरंडा के बीच जर्जर सड़क पर नहीं गया या फिर उन्होंने भी इसे नजर अंदाज कर दिया।
Post a Comment