संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 

अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गोड्डा ने विश्व युवा कौशल दिवस पर एक विशेष पहल की। सुंदरपहाड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मेटावर्स रहा।




विद्यालय की छात्राओं ने कार्यशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने इन आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जाना। छात्राओं को इनके मूल सिद्धांत, उपयोग और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के आयोजन में अदाणी सेंटर के प्राचार्य श्री राम कोटेश्वर राव का विशेष योगदान रहा। उनके साथ राहुल कुमार, सूरज कुमार और मृणाल चौधरी ने भी सहयोग किया। सभी ने मिलकर छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया।


कार्यशाला में छात्राओं ने AI और मेटावर्स को आसानी से समझा। इससे उनमें तकनीकी समझ विकसित हुई। साथ ही डिजिटल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ा। यह पहल स्थानीय छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और उन्हें वैश्विक स्तर पर सक्षम बनाने की दिशा में एक कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post